नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जो लोग कोरोना महामारी के संक्रमण से ठीक होकर वापस आये हैं. वो दूसरे लोगों का जीवन बचने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की सलामती के लिए बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी अपील कर रहे हैं कि कोरोना महामारी से ठीक हो रहे लोगों को दूसरे लोगों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए. ताकि किसी और की भी मदद हो सके.
दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए करें प्लाज्मा डोनेट
बुराडी विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा में कुछ लोग है जो कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो कर आए हैं. जिसके बाद उन्होंने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. दरअसल दिल्ली में प्लाज्मा बैंक भी स्थापित किया गया है. जिसमें लोग प्लाज्मा डोनेट कर दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं. साथ ही विधायक ने अनुरोध भी किया कि अब जो लोग कोरोना से ठीक हो कर आ गए हैं. वो अब दूसरे लोगों की जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करके उनकी मदद कर सकते है.