दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Jeweler Threatened: चांदनी चौक के सर्राफा कारोबारी को मिली धमकी, सुरक्षा की मांग - सराफा कारोबारी को धमकी भरा कॉल

दिल्ली में एक सर्राफा कारोबारी को धमकी भरा कॉल आने की घटना सामने आई है. बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से कहा कि अगर उसने 22 लाख रुपये नहीं दिए तो वे उसके परिवार के सदस्य को मार देंगे. बदमाशों ने तीन बैंक खाता भी दिए जिसमें फिरौती की रकम जमा कराने को कहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bullion dealer of Chandni Chowk received threat
Bullion dealer of Chandni Chowk received threat

By

Published : Jun 23, 2023, 9:58 AM IST

योगेश सिंगल, द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन चेयरमैन

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक सर्राफा कारोबारी को बदमाशों ने फोन पर उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने 22 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की है. बदमाशों ने पीड़ित को फोन पर ऑडियो मैसेज भेजे और उन्हें 3 बैंक खातों की डिटेल दी, जिसमें फिरौती की रकम जमा कराने के लिए कहा गया. पीड़ित कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस आईपीसी धारा 387/506 के तहत मामला दर्ज पड़ताल में जुट गई है. इस घटना के बाद चांदनी चौक के सर्राफा कारोबारी के लिए सुरक्षा मांगी गई है.

चांदनी चौक स्थित कूंचा महाजनी के सर्राफा कारोबारी और द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि पुलकित जैन चांदनी चौक में सर्राफा कारोबारी हैं. बुधवार रात फोन पर बदमाशों ने 22 लाख फिरौती की रकम मांगी. बदमाशों की ओर से धमकी दी गई कि अगर यह रकम नहीं दी गई है तो परिवार के एक सदस्य को जान से मार दिया जाएगा. इसकी सूचना पुलकित ने लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दी है.

यह भी पढ़ें-Honey Singh Death Threats: सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, गोल्डी बरार ने मांगी 50 लाख फिरौती

योगेश सिंघल ने यह भी बताया कि बीते कुछ महीनों में सर्राफा कारोबारियों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं. हाल ही में कूंचा महाजनी इलाके में ही बदमाशों ने बैग काटकर 2 किलो चांदी के सिक्के चुरा लिए थे. वहीं अप्रैल माह में बदमाशों ने बाइक पर जा रहे एक कारोबारी के नौकर से लाखों रुपए की लूट की थी. पुलिस ने अब तक ऐसे कई आरोपियों को जेल भी भेजा है, लेकिन इस घटना के बाद कारोबारियों में डर का माहौल है. बदमाशों ने आरोपी को डराने के लिए व्हाट्सऐप पर गोलियों की फोटो भी भेजी थी.

यह भी पढ़ें-पापा बोल पापा... 5 युवकों ने फिर युवक से की मारपीट, पैर छूने को किया मजबूर, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details