नई दिल्लीः लालबाग इलाके में रेहड़ी लगाकर परिवार की गुजर-बसर कर रही एक महिला ने इलाके में सट्टा चलाने वाले लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ बर्बरता से मारपीट की है. महिला के पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. चहरे पर चोट के निशान हैं. शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से मदद नहीं मिलने का भी महिला ने आरोप लगाया गया है.
'सट्टा चलाने वाले लोगों ने की मारपीट'
पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाके के कुछ दबंगों ने उसकी रेहड़ी हटवा कर, वहां अपना सट्टा बाजार शुरू कर दिया. जिसका महिला ने विरोध किया, तो उन लोगों ने इसकी पिटाई भी की. पुलिस में शिकायत की गई, उसके बावजूद इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि जब-जब महिला पुलिस में शिकायत करती, तो सट्टा चलाने वाले लोग महिला के साथ मारपीट करते.