दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साला करता था जीजा की पिटाई और बोलता था अपशब्द, चाकू घोंपकर कर दी हत्या, आरोपी जीजा गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई इलाके में साले की हत्या का आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पंकज राणा ने प्रेम विवाह किया था. इसके बाद पीड़ित साला जीजा की पिटाई करता था और उसे अपशब्द भी बोलता था. इससे तंग आकर उसने साले की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 9:01 AM IST

नांगलोई में साले की हत्या करनेवाला आरोपी जीजा गिरफ्तार

नई दिल्लीःबाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बीते शुक्रवार को साले की हत्या करने के बाद फरार आरोपी जीजा पंकज राणा उर्फ गोलू को रोहिणी जिले की बेगमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में हत्या की वारदात को सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक और वारदात के वक्त खून से सने कपड़े भी जब्त कर लिए हैं.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शुक्रवार को नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क में विकास उर्फ आकाश नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. विकास परिवार के साथ प्रेम नगर पार्ट-2 सुलेमान नगर में रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने विकास की हत्या में उसके जीजा पंकज राणा पर आरोप लगाया, जिसने 2016 में उनकी बेटी से प्रेम विवाह किया था.

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त पंकज ही विकास को 70 फुटा रोड से कुछ सामान लाने की बात कहकर साथ ले गया था, लेकिन उसके बाद विकास वापस घर नहीं पहुंचा. काफी देर तक जब विकास घर नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई उसको तलाशने के लिए अकेला निकला था. पार्क में आकर देखा तो भीड़ लगी हुई थी. जिसने विकास को देखकर तुरंत घर पर वारदात की जानकारी दी.

मिली जानकारी के अनुसार नांगलोई पुलिस पंकज की तलाश में छापेमारी कर रही थी कि शनिवार को बेगमपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जगप्रवेश ने गश्त के दौरान सेक्टर-32 रोड की ओर काली माता मंदिर के पास पंकज को बाइक पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा, जिसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था. पंकज को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की पंकज ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया. उसने बताया कि उसके कपड़ों पर लगे खून के धब्बे उसके हैं, क्योंकि वह बाइक से गिर गया था, लेकिन जब उसके शरीर की जांच की गई तो उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल लिया.

ये भी पढे़ंः Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर किसानों का महापंचायत आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक उसने लव मैरिज की थी. उसके ससुराल वाले उसके घर से दो घर दूर रहते हैं, पिछले कुछ समय से उसके और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. उसका साला विकास उर्फ आकाश उसके घर आया करता था. हर बार वह अपशब्दों का प्रयोग करता था और कभी-कभी उसे मारता भी था, जिससे वह गुस्से में आकर उससे बदला लेना चाहता था. नतीजतन शुक्रवार करीब सवा 12 बजे वह अपने ससुराल गया और अपने साले विकास उर्फ आकाश से बाजार से कुछ खाने के लिए कहा. वह विकास को नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास पार्क में ले गया, जहां वह पहले से ही चाकू लेकर गया था, उसने अचानक विकास उर्फ आकाश को कई बार यह कहते हुए चाकू मारना शुरू कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. फिलहाल पंकज को नांगलोई पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढे़ंः ISS अधिकारी बनकर बारहवीं पास ने लगाया 8 करोड़ का चूना, हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details