नई दिल्ली:किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए निष्पक्ष रूप से चुनावी प्रक्रिया को अपनाया जाता है, लेकिन इन दिनों रोहिणी सेक्टर 21 में इसी तरह की एक चुनावी प्रक्रिया पर स्थानीय निवासियों ने कई सवाल खड़े किये हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 के पॉकेट 9 में होने वाले आरडब्ल्यूए के आम चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है. इसको लेकर अब पॉकेट में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने बैनर के माध्यम से अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. पॉकेट के अलग-अलग कौने में आरडब्ल्यूए के खिलाफ होने वाले चुनाव का बहिष्कार करते हुए लोगों ने ये बैनर चस्पा कर रखा है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए इस बैनर के माध्यम से लिखा है कि रोहिणी सेक्टर 21 की पॉकेट 9 की असंवैधानिक आरडब्ल्यूए के तानाशाही एवं मनमाने रवैए के चलते हम सभी पॉकेट 9 के निवासी इस गैर कानूनी चुनाव का बहिष्कार करते हैं. इस संदेश से स्थानीय निवासियों ने साफ कर दिया है कि वो आगामी 30 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव का ना केवल बहिष्कार कर रहे हैं, बल्कि उनकी नीतियों का भी विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, सेक्टर 21 के निवासियों ने मौजूदा आरडब्ल्यूए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि असंवैधानिक रूप से चल रही इस आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों से मनमाने तरीके से वसूली की जाती है. जो आरडब्ल्यूए लोगों की सहायता के लिए बनाया जाता है, लेकिन यहां उसके विपरीत पदाधिकारी लोगों को परेशान करते हैं.