नई दिल्ली:आज युवाओं को रक्तदान करने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. हालांकि इसका असर अब समाज में देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिला, जहां एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
दरअसल शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जय जवान फ्रेंड्स क्लब द्वारा रोहिणी सेक्टर 24 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद, जय भगवान यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कैंप में रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का एक विशेष पैनल भी मौजूद रहा. इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई और रक्तदान किया.
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को मदद मुहैया कराने के मकसद से लंबे समय से इस तरह से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. वहीं रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी और बेहतर होता है. इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने भी कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यहां सभी उम्र के लोगों ने रक्तदान किया.