नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जहां सुबह से ही लोग रक्तदान के लिए आना शुरू हो गए. और आम लोगों के साथ दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में रक्तदान के लिए कई निगम पार्षद भी पहुंचे. निगम पार्षदों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान के लिए आने की अपील की. जिससे जरूरतमंदों को खून समय पर मिल सके और उनकी जान बच सकें.
पार्षदों ने भी दान किया रक्त रक्तदान को महादान कहा गया
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में हर रोज कई लोग खून की कमी के कारण जीवित नहीं रह पाते. रक्तदान को महादान कहा गया क्योंकि अगर ये रक्त किसी जरूरतमंद को समय पर मिल जाए तो उससे किसी का जीवन बच सकता है.
इसी सोच के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
'जरूरतमंद का जीवन बचाएं'
दिल्ली सरकार के अस्पताल में रक्तदान करने के लिए स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा सहित आसपास के कई पार्षद पहुंचे. जिन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों से अपील की. अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए और रक्तदान करके किसी जरूरतमंद का जीवन बचाएं.
निगम पार्षदों ने किया रक्तदान
बाबू जगजीवन राम अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हुए रक्तदान कर रहे निगम पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि वह चाहते हैं कि रक्त नालियों में नहीं बल्कि लोगों की नाड़ियों में रहना चाहिए. इसी सोच के साथ वह यहां रक्तदान करने के लिए आए हैं. साथ-साथ लालबाग से निगम पार्षद रिंकू माथुर भी इस रक्तदान शिविर में पहुंचे और उन्होंने भी रक्तदान किया.
रक्तदान से स्वास्थ्य भी होता है बेहतर
दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में यह रक्तदान शिविर 1 दिन के लिए लगाया गया. जिसमें कई निगम पार्षदों ने पहुंचकर समाज को ये संदेश दिया कि रक्तदान करने से किसी का जीवन तो बचता ही है. साथ ही साथ जो व्यक्ति रक्तदान करता है. उसका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. इसलिए हर किसी को 3 से 4 महीने के अंतराल में रक्तदान करते रहना चाहिए.