दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेड़ काटने की परमिशन ना मिलने पर BJP नेताओं का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली के नरेला में पुल निर्माण कार्य को लेकर केजरीवाल सरकार से पेड़ हटाने की स्वीकृति न मिलने पर BJP ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है.

BJP का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रर्दशन

By

Published : Oct 10, 2019, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला बवाना रोड पर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को निशाना बनाया है. नरेला में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत नरेला बाईपास पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. जिसमें सड़क के साथ-साथ यह फ्लाईओवर रेलवे लाइन पार करेगा.

BJP का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रर्दशन

दिल्ली बीजेपी का कहना है कि पुल के निर्माण कार्य में कुछ पेड़ों की वजह से बाधा आ रही है. कई महीनों से इन पेड़ों को हटाने की स्वीकृति दिल्ली सरकार के वन विभाग के पास है.
लेकिन दिल्ली सरकार ने उस फाइल को ही गुम कर दिया. जिसकी वजह से पुल के निर्माण कार्य में बाधा आ रही है.

DDA ने पेड़ लगाने के लिए दी 30 एकड़ जमीन
डीडीए ने 30 एकड़ जमीन भी दी है. जिसमें एक पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाए जाएंगे. बावजूद उसके पेड़ हटाने की अनुमति भी दिल्ली सरकार से नहीं मिल रही है.
दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद हंसराज हंस और नरेला के पूर्व विधायक नील दमन खत्री में पुल के पास धरना किया. साथ ही कहा कि इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल के घर तक का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details