दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर बीजेपी ने साधा निशाना - मनीष सिसोदिया ट्वीट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट को लेकर भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए लिखा है कि वर्ल्ड बेस्ट सिटी में दिल्ली को 62वां स्थान मिला है.

Manish Sisodia Tweet
मनीष सिसोदिया का ट्वीट

By

Published : Nov 25, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी हाल ही में केजरीवाल सरकार की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें दिल्ली को वर्ल्ड बेस्ट सिटी में 62 वां स्थान प्राप्त होने की दिल्लीवासियों को बधाई दी थी. जबकि इससे पहले दिल्ली का 81वां स्थान होने की बात कही थी. इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर बीजेपी ने साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा उत्तर पश्चिम दिल्ली के महामंत्री रविंद्र शर्मा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महामंत्री रविंद्र शर्मा ने मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को हास्यास्पद कहते हुए कहा कि ऐसे समय में जब दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण लोगों पर हावी हो रहा हो.

दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर खतरे पर पहुंच जाता हो या फिर दिल्ली में विकास के नाम पर केवल विज्ञापन दिए जाते हो तो उस समय मनीष सिसोदिया का यह ट्वीट किसी राजनीति से कम नहीं है. महामंत्री रविंद्र शर्मा ने कहा कि आज दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है कि लोग दिल्ली में रहना भी पसंद नहीं कर रहे हैं.

कुल मिलाकर भले ही वर्ल्ड बेस्ट सिटी में दिल्ली का स्थान 81 से बदल कर 62वां हो गया हो, लेकिन बावजूद इसके प्रदूषण के मामले में या फिर कोरोना के मामले में दिल्ली की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details