नई दिल्ली:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी हाल ही में केजरीवाल सरकार की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें दिल्ली को वर्ल्ड बेस्ट सिटी में 62 वां स्थान प्राप्त होने की दिल्लीवासियों को बधाई दी थी. जबकि इससे पहले दिल्ली का 81वां स्थान होने की बात कही थी. इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा उत्तर पश्चिम दिल्ली के महामंत्री रविंद्र शर्मा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. महामंत्री रविंद्र शर्मा ने मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को हास्यास्पद कहते हुए कहा कि ऐसे समय में जब दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण लोगों पर हावी हो रहा हो.