दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal bungalow: मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल के बंगले पर खर्च हुआ 45 करोड़ - delhi bjp protest

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के रेनोवेशन पर ₹44 करोड़ खर्च की बात सामने आई है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह लोगों का पैसा लूट कर अपना घर सवार रहे हैं.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन

By

Published : Apr 26, 2023, 3:52 PM IST

मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिविल लाइन स्थित आवास इस समय सुर्खियों में है. भाजपा नेता कुलजीत चहल के नेतृत्व में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जनता के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है. सत्ता में आने से पहले वह कहते थे कि उन्हें इतने बड़े घर की जरूरत नहीं है. वो केवल दो कमरों के फ्लैट में रहेंगे. हालांकि, अब केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर की मरम्मत के नाम पर 44 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस मामले पर भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन कर उनसे जनता के टैक्स के पैसे जवाब मांग रहे हैं.

बता दें, बड़ी संख्या में भाजपा नेता इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री के आवास के पास पहुंचे. पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी नेताओं को रोक लिया. तब बीजेपी नेताओं ने बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि केजरीवाल जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पहले खुद को पाक साफ बताते थे. बड़े घर में रहने का विरोध करते थे. अब केजरीवाल मकान की मरम्मत के नाम पर 44 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन

अब अरविंद केजरीवाल जाएंगे जेल: प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि जब देश की जनता करोना से परेशान थी. तब केजरीवाल अपने मकान की मरम्मत करा रहे थे. मुख्यमंत्री कहते थे कि वह बड़े घर में नहीं रहेंगे. इसी तरह उनके मंत्री और विधायक भी 2 कमरों के फ्लैट में रहेंगे, लेकिन अब सभी नेताओं को बड़े-बड़े बंगले दिए गए हैं. भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा कि जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल करने के मामले में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में है. अब केजरीवाल का जेल जाने का नंबर है.

BJP का केजरीवाल से सवाल:भाजपा नेताओं ने न्यूज चैनलों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अब हम न्यूज चैनल के साथ जाकर उनके घर के हालात दिखाना चाहते हैं. केजरीवाल किस तरह से जनता के पैसों का अपने घर की मरम्मत के नाम पर इस्तेमाल किया है. उनके घर में लाखों रुपए के परदे लगे हुए हैं. भाजपा नेताओं की मांग है कि केजरीवाल अब सामने आकर जवाब दे कि उन्होंने जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल क्यों किया है.? जब वह नेताओं के बड़े घरों का विरोध करते थे तो खुद इस बड़े घर में क्यों रह रहे हैं?.

ये भी पढ़ें:Mayor Election : नेताओं और पार्षदों ने शैली और आले मोहम्मद को दी शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा !

घर के रेनोवेशन मामले में बीजेपी का निशाना:दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने घर के रेनोवेशन में ₹44 करोड़ खर्च किए हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं, लेकिन इनका दोहरा चेहरा सबके सामने आ गया है. वह जिस घर में रहते हैं, उसमें सात करोड़ रुपए का पत्थर लगाया गया है. ढाई करोड़ रुपए का सिर्फ बिजली स्विच लगा है. वहीं घर में लगा एक-एक पर्दा आठ-आठ लाख रुपए का है, ऐसे कुल 23 पर्दे हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर रेनोवेशन का काम तब हो रहा था जब कोविड में लोग मर रहे थे. लोगों को दवाई नहीं मिल रही थी. ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था और केजरीवाल अपना आलीशान घर बनवा रहे थे.

ये भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details