दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीबी पंत अस्पताल में रेप पीड़िता की मौत को लेकर भाजपा ने CM आवास पर किया प्रदर्शन - Demonstration on death of rape victim

जीबी पंत अस्पताल में महिला के साथ रेप और उसकी मौत के बाद भाजपा मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंची. भाजपा ने महिला की मौत के बाद दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की मदद की मांग की है.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : May 12, 2023, 5:11 PM IST

भाजपा ने CM आवास पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाली 40 वर्षीय महिला के साथ एक मई को हुए रेप और उसकी मौत को लेकर दिल्ली भाजपा मृतका के परिजनों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंची. वहां तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. प्रदर्शनकारी महिला को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा ने महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवार और उनके बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक करोड़ की मांग की. साथ ही दिल्ली भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.

दिल्ली भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा का दावा करते हैं. देश के किसी भी कोने में महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना होती है तो उसका मुद्दा दिल्ली में भी उठाते हैं, लेकिन उन्हें खुद दिल्ली सरकार के अस्पताल में महिला के साथ हुई दरिंदगी का मामला नजर नहीं आया. 7 मई को महिला की मौत के बाद भी परिवार से मिलने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है. परिवार का आरोप है कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

इसे भी पढ़ें:गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर अमित के भाई ने की खुदकुशी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उठे सवाल:भाजपा ने महिला आयोग की अध्यक्ष पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दावे करती हैं. महिलाओं की आवाज को उठाती है, लेकिन इस तरह की घटना के बाद भी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल या दिल्ली सरकार का कोई मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नहीं पहुंचा है. ना ही अभी तक उन्हें इंसाफ के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कोई आश्वासन मिला है.

भाजपा ने पीड़ित परिवार को दी दो लाख की मदद:दिल्ली भाजपा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही दिल्ली भाजपा ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए के सहायतार्थ राशि की मांग कि है. वहीं भाजपा ने पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर दो लाख रुपये सौपे हैं और परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें:जैतपुरः महिला ने बाइक से तेल लगाकर लगा दी आग, CCTV फुटेज आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details