नई दिल्ली:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा पूरे दिल्ली में कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा में भाजपा मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. जिसके तहत बख्तावरपुर वार्ड में भाजपा पार्षद ने इलाके के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ हवन कराकर भंडारे का आयोजन किया और मोदी की लंबी उम्र की कामना की. बख्तावरपुर भाजपा पार्षद ने बताया कि सेवा सफ्ताह का कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा, जिसमे गरीबों को खाना और जरूरत की चीजें वितरित की जाएंगी. ऐसा ही हवन-पूजन वेस्ट जिले के हर एक विधानसभा क्षेत्र में किया गया.
बख्तावरपुर में किया गया हवन पूजन मोदीपुर में सांसद ने किया मोदी का गुणगान
मादीपुर इलाके में आयोजित यज्ञ और हवन कार्यक्रम में कौशांबी से बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार आई है, तब से देश का शायद ही कोई ऐसा वर्ग हो, जिसके विकास के लिए काम नहीं किया गया. समाज के हर एक तबके को फायदा पहुंचाने के लिए इस सरकार ने योजनाएं लाई. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की चर्चा करते हुए कहा विदेश के बाहरी दुश्मन हो या फिर देश के भीतर उन दुश्मनों को यह सरकार किसी भी हालत में नहीं बख्शेगी उन्होंने कांग्रेसी शासन पर तंज करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि अब देश में मौनी बाबा की सरकार नहीं है बल्कि मोदी अमित शाह की सरकार है.
मोदीपुर में मनाया गया मोदी का जन्मदिन कोरोना : आज 1.66 करोड़ से अधिक टीके लगे, अक्टूबर में एक बिलियन की संभावना
आर के पुरम के कुष्ट आश्रम में मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन
आर के पुरम कुष्ट आश्रम में भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया. पूर्व विधायक अनील शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मन्दिर मे हवन पूजन किया. जिसमे बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर भी शामिल हुईं. पूजा पाठ के बाद कुष्ठ आश्रम के बच्चों के द्वारा केक काटा गया और प्रधानमंत्री को शुभकामनायें दी गयी और जिंदाबाद के नारे लगे. उसके बाद बीजेपी मंत्री और पूर्व विधायक द्वारा बच्चों को गिफ्ट दिया गया. कुष्ट रोगियों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गिफ्ट के तौर पर राशन दिया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित बीजेपी मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि बीजेपी का इस कुष्ट आश्रम से काफी पुराना नाता है. तभी यहां कई मंत्री और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता यहां आते रहते हैं. बीजेपी के कार्यकर्त्ता हर शुभ कार्य को यहां करते आये हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन यहीं मनाया गया.
PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ वैक्सीनेशन मुस्तफाबाद विधानसभा में अस्पताल में बंटे मास्क, फल और सैनिटाइजर
इसके अलावा मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार वार्ड में फल और मास्क के साथ ही सैनिटाइजर वितरण कर मोदी का जन्मदिन मनाया गया. वहीं हिंसा के दौरान बेघर हुए परिवारों के बच्चों को चॉकलेट फल मास्क वितरण किए गए. नगर निगम के वीर सावरकर अस्पताल में फल मास्क और सैनिटाइजर किए गए और स्वच्छ भारत अभियान भी चलाया गया.
मुस्तफाबाद विधानसभा में अस्पताल में बंटे मास्क, फल और सैनिटाइजर