नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कंझावला में कृषि सुधार बिल पर जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला की अध्यक्षता में किसान जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया. पूरे देश के अंदर 10,000 से ज्यादा FPO (किसान उत्पादक संगठन) बनाने का काम अभी चल रहा है. FPO के तहत किसी एरिया के सभी किसानों को कौन सी फसल होती है या उसके बारे में पूरी टेक्निकल जानकारी दी जाती है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के अंदर 10,000 से ज्यादा FPO (किसान उत्पादक संगठन) बनाने का काम अभी चल रहा है. FPO के तहत किसी एरिया के सभी किसानों को कौन सी फसल होती है या उसके बारे में पूरी टेक्निकल जानकारी दी जाती है. गुप्ता ने आगे कहा कि भारत के किसानों की आय को डबल करने का संकल्प नरेंद्र मोदी जी ने उठाया है. आदेश गुप्ता ने कहा कि साथ में कृषि मंडियों में भी जो व्यवस्था है, यही व्यवस्था बनी रहेगी. उन्होंने पूरे देश के अंदर सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाने का काम किया. जिसके तहत 22.30 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड बने. सॉइल हेल्थ कार्ड से जमीन की मिट्टी से पता चलेगा कितना खाद लगेगी और कितना पानी लगेगा. किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जितनी लागत है, उन्हें उससे डेढ़ गुना बीमा राशि दी जाएगी.'कृषि मंडियों की व्यवस्था बनी रहेगी' किसान बिल किसानों के हित का बिल है. इस बिल से किसानों की आय बढ़ेगी.और किसान पहले से ज्यादा समृद्ध होगा.
पंजाब और हरियाणा के किसान खुद का फायदा चाहते हैं