नई दिल्ली:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों से पराली न जलाने का अनुरोध किया था. जिसको लेकर खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के कई अलग-अलग गांव में किसानों से मिले और उन्हें बताया कि बायो डी कंपोजर के माध्यम से धान की पराली को गला कर जैविक खाद बनाया जा सकता है. वहीं अब बीजेपी भी गांवों में किसानों के बीच पहुंच रही है और बता रही है कि केजरीवाल सरकार किस तरह से किसानों से झूठ बोल रही है.
दिल्ली बीजेपी का आप पर आरोप
आज बाहरी दिल्ली के गांवों में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी किसानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. उन्होंने किसानों के बीच पहुंच दिल्ली सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार किसानी का दर्जा भी खत्म किया जा रहा है. किसान अपनी फसल की बुवाई में लेट हो रहे हैं, धान की फसल काटने के बाद खेतों को तैयार करने का समय होता है.
फिर नवंबर महीने के मध्य तक किसान अपने गेहूं की फसल की बुवाई कर देते हैं, लेकिन खेतों में पराली पड़े होने की वजह से किसान अभी तक अपनी गेहूं की फसल की बुवाई नहीं कर सके हैं. जिससे अब किसानों को डर सता रहा है कि उनकी फसल देरी से पकेगी और जिसके चलते उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.