नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता और मंत्री रहे राजकुमार चौहान एक बार फिर बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. बुधवार को राजकुमार चौहान सुभाष चोपड़ा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन करने की करने बात कही है. इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'राजकुमार चौहान हमारे ही परिवार के सदस्य'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि राजकुमार चौहान लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे थे और वो सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने कहा कि गलतियां सबसे होती है, लेकिन राजकुमार चौहान आज मेरे साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले हैं. इसलिए हम उनका स्वागत करते हैं. उनका कहना है कि राजकुमार चौहान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूती बनकर आएंगे और गुरुवार को वो पार्टी ज्वाइन करेंगे.