नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर शिकायत दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी ने निर्वाचन अधिकारी से ये मांग की है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हिंसा के लिए उकसाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई होनी चाहिए.
दिल्ली बीजेपी ने सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राजेंद्र पाल गौतम, कैलाश गहलोत, पंकज गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की है.
'आप' के खिलाफ बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग 13 मार्च और 15 मार्च 2019 को बीजेपी के घोषणा पत्र और वरिष्ठ नेताओं के फोटो जलाने को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है.
घोषणापत्र जलाने का अधिकार नहीं
शिकायत में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. साथ ही ये भी कहा गया है कि दिल्ली में आचार संहिता लगने के बावजूद आम आदमी पार्टी के नेता बिना किसी स्वीकृति के राजनीतिक बैठकों का आयोजन कर रहे हैं. दिल्ली की जनता के बीच झूठ का दुष्प्रचार करने के लिए ये सब किया जा रहा है. बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जलाने का कोई अधिकार नहीं है.
निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग
दिल्ली बीजेपी विधि विभाग के सह-संयोजक एस.एन.वर्मा ने दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हिंसात्मक कार्य और हिंसा के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज की जानी चाहिये और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.