नई दिल्ली:मटिया महल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता ने बताया कि अभी भले ही आम आदमी पार्टी आगे हो लेकिन आम आदमी पार्टी खरगोश की तेजी से दौड़ रही है. जब आंकड़े बदलेंगे तो बीजेपी की जीत होगी और बीजेपी अभी कछुए की गति से चल रही है जीत तो कहानियों में भी कछुए की ही होती है.
भाजपा प्रत्याशी को याद आई कछुए-खरगोश की कहानी, देखिए रिपोर्ट - दिल्ली इलेक्शन
मटिया महल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता ने कहा क भले ही 'आप' आगे हो, लेकिन 'आप' खरगोश की तेजी से दौड़ रही है. जब आंकड़े बदलेंगे तो बीजेपी की जीत होगी और बीजेपी अभी कछुए की गति से चल रही है.
बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र गुप्ता ने कहा बीजेपी अभी कछुए की गति से चल रही है
रविंद्र गुप्ता ने मटिया महल सीट से भाजपा की जीत और दिल्ली में भाजपा की अप्रत्याशित सीटें मिलने का दावा किया है. साथ ही कहा कि दिल्ली में भाजपा इतिहास रचने जा रही है.
धीरे-धीरे जिस तरह से आंकड़े निकलकर सामने आ रहे हैं उससे कुछ देर बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी कि दिल्ली में किस पार्टी की जीत हो रही है.