दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के फ्री बिजली-पानी के झांसे में फंस गई जनता : भाजपा प्रत्याशी - आम आदमी पार्टी निगम उपचुनाव

बवाना विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 32 के निगम उपचुनाव में आप प्रत्याशी की जीत पर भाजपा प्रत्याशी राकेश गोयल ने आप प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के वादों के झांसे में फंस गई है. बढ़ती महंगाई के मुद्दे को नकारते हुए गोयल ने कहा कि हमने कांटे की टक्कर दी और आम आदमी पार्टी से हुई हमारी हार का अंतर ज्यादा नहीं रहा.

bjp candidate nigam by election delhi  aap victory in nigam by election  aam aadmi party win in nigam by election  दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव नतीेजे  आम आदमी पार्टी निगम उपचुनाव  केजरीवाल सरकार दिल्ली
नगर निगम उपचुनावों में भाजपा की हार

By

Published : Mar 4, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी की बवाना विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 32 के निगम उपचुनाव में आप प्रत्याशी की जीत पर भाजपा प्रत्याशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के फ्री बिजली पानी के वादे पर झांसे में आकर वोट दे रही है.

ये भी पढ़ें :रोहिणी सेक्टर 11 के RWA ने उठाई थाना बदलने की मांग

कल आए दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 5 सीटों में 4 पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट पर कांग्रेस को संतोष करना पड़ा तो भाजपा के हाथ कुछ नहीं लगा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कल पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाया तो वहीं भाजपा खेमे में मायूसी देखी गई.

निगम उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राकेश गोयल ने आप प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के वादों के झांसे में फंस गई है. बढ़ती महंगाई के मुद्दे को नकारते हुए गोयल ने कहा कि हमने कांटे की टक्कर दी और आम आदमी पार्टी से हुई हमारी हार का अंतर ज्यादा नहीं रहा.

नगर निगम उपचुनावों में भाजपा की हार

ये भी पढ़ें :उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पार्कों में कार्यक्रमों पर पाबंदी से जनता नाराज

गौरतलब है कि चुनावी नतीजों के बाद पार्टी के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. कोई जीत के जश्न में डूबा है तो कुछ हार पर मंथन करने का सोच रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आप को मिली यह जीत अगले साल होने वाले निगम चुनावों में कितनी फायदेमंद साबित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details