दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: BJP प्रत्याशी नील दमन खत्री का नरेला में रोड शो, जीत का किया दावा - delhi assembly election

गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में नरेला विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी नील दमन खत्री ने रोड शो किया.

bjp candidate neel daman khatri road show in narela in delhi
BJP प्रत्याशी नील दमन खत्री का नरेला में रोड शो

By

Published : Feb 6, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है और सभी पार्टियों के प्रत्याशी और उनके स्टार प्रचारक अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल आज गुरुवार शाम 6 बजे से दिल्ली में प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी और पार्टी प्रचार नहीं कर सकेगी.

BJP प्रत्याशी नील दमन खत्री का नरेला में रोड शो

2 किलोमीटर तक निकला रोड शो
नरेला विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी नील दमन खत्री का रोड शो निकला. जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ हैं. ये रोड शो करीब 2 किलोमीटर का निकलेगा, नरेला रामदेव चौक से लेकर वाई पॉइंट कुरैनी रोड तक जाएगा. पूरे रोड पर काफी जनसैलाब नजर आया. लोग ढोल बजाकर नाच-गा रहे हैं, साथ ही झंडे हाथों में उठाकर लोग भाजपा प्रत्याशी के लिए सड़कों पर निकल रहे हैं.

पुलिस के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की ओर से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रोड पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो. हालांकि, भाजपा प्रत्याशी एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन नरेला विधानसभा में आम आदमी पार्टी और भाजपा की कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details