नई दिल्ली: राजधानी को चंडीगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर स्वरूप नगर ओवर ब्रिज के ऊपर फुटपाथ का काफी बड़ा हिस्सा जलभराव की वजह से बैठ चुका है. करीब 100 मीटर के दायरे में जगह-जगह फुटपाथ बैठ चुका है. जिससे हाईवे पर चलने वाले पैदल यात्री और नीचे की सर्विस रोड से आने जाने वाले लोगों को कभी भी हादसा होने का डर सता रहा है. समय पर इसकी मरम्मत नही कराई गई तो हादसे भी हो सकते है.
काम चलने के बावजूद भी नही की मरम्मत
दिल्ली में बारिश होने और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से फुटपाथ की मिट्टी बैठ गई और अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. जबकि नेशनल हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का काम भी चल रहा है. उसके बावजूद भी अभी तक फुटपाथ की मरम्मत नहीं की गई. जब बारिश होने से फुटपाथ की मिट्टी बैठ चुकी है, तो लाजमी है कि सड़क की मिट्टी भी रिसने लगेगी, जिससे सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो सकते हैं. यदि समय पर ध्यान नही दिया गया तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.