नई दिल्लीः भलस्वा इलाके में बाहरी रिंगरोड के पास दिल्ली की एक मात्र बड़ी झील है. जिसे भलस्वा झील भी कहा जाता है, जो मौजूदा समय में अपनी बदहाली की कहानी बयां कर रही है.
उत्तरी पश्चिमी लोकसभा से सांसद बनने के बाद हंसराज हंस ने सदन में झील की बदहाली का मुद्दा उठाया था. जिसके एक साल बीत जाने के बाद भी झील बदहाल है, इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इलाके के लोग इसमें गाय, भैसों का गोबर डालते हैं जिसकी वजह से झील लगातार प्रदूषित हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह झील राजनीति का शिकार हो रही है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने भलस्वा झील की बदहाली के बारे में स्थानीय लोगों से बात की.
लोगों ने बताया कि अतीत में यह झील बहुत बड़ी होती थी. समय के साथ-साथ इसका क्षेत्रफल लगातार घटता गया. अब यह झील सिर्फ 25 एकड़ की बची है. इस झील ने देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होने देश का नाम रोशन किया है.
डीडीए विभाग के अंतर्गत आती है झील