नई दिल्ली ::रोहिणी जिले में चल रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बेगमपुर पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
आपको बता दें कि रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी क्षेत्र में स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन 'पराक्रम' चलाया गया है. इसी के मद्देनजर बीते 3 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे गश्त के दौरान बेगमपुर पुलिस की टीम ने रोहिणी सेक्टर 32 के पास एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.