दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

76 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाश को बेगमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Crooks involved in more than 76 criminal incidents

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 में एक शातिर बदमाश को बेगमपुर पुलिस ने हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी एक या दो नहीं बल्कि 6 दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, साथ ही वह अमन विहार थाना क्षेत्र का बीसी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 7:38 PM IST

बेगम पुर पुलिस ने हथियार रखने के आरोप में बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: बेगमपुर पुलिस ने हथियार रखने के आरोप में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. आरोपी एक- दो नहीं बल्कि 76 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. साथ ही वह अमन विहार थाना क्षेत्र का बीसी है.

ये भी पढ़ें:Murdered In Delhi: मंगोलपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जानें वजह

रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी में ऑपरेशन पराक्रम के तहत जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बेगमपुर के पुलिस स्टाफ को रोहिणी सेक्टर-23 में पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया था. इसी दौरान बीते 6 मई को गश्त के दौरान पुलिस ने रोहिणी सेक्टर-23 से गुप्त सूचना पर अवैध हथियार ले जाने वाले एक अपराधी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने आया था. डीसीपी के मुताबिक, आरोपी की तलाशी में उसके कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी रोहित उर्फ गोलू के रूप में हुई. आरोपी थाना अमन विहार का सक्रिय बीसी है.

डीसीपी डॉक्टर गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. आरोपी इससे पहले 76 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस अब आरोपी से हथियार के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है. गौरतलब है कि रोहिणी जिले में ऑपरेशन पराक्रम के तहत अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Raid in Bar: पहाड़गंज स्थित बार में पुलिस ने की छापेमारी, सात बार डांसर और मालिक सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details