नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी के दस्तक देते ही बाजारों में कूलर का मार्केट सजना शुरू हो गया है. गर्मी देर से शुरू होने से कारोबारियों को काम पहले से कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. बीते सालों के मुकाबले इस साल भी कूलर मार्केट में प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत कूलर की डिमांड देखी जा रही है.
सीलमपूर के जाफराबाद मैन रोड पर गर्मी के आने से पहले ही कूलर का बाजार सज कर तैयार हो चुका है. बता दें कि इस मार्केट में हर तरह के कूलर है. लोगों ने भी गरमी आने से पहले कूलर खरीदना शूरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी लोहे की बॉडी के साथ ही प्लास्टिक और फाइबर के बने कूलरों को पसंद किया जा रहा है.
डिमांड में हैं प्लास्टिक और फाइबर के कूलर
बदलते वक्त के साथ साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आने लगे हैं, पहले जहां लोग भारी लोहे की शीट से बने टिकाऊ कूलर ही ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत दिखने वाले कूलर ग्राहकों की पहली पसंद बन हुए हैं. इस फैशन के बीच लोहे वाले कूलरों में भी कुछ बदलाव के साथ कूलर मार्केट में उतरे गए हैं.
गर्मी आने से पहले ही सज गया राजधानी में कूलर का मार्केट शोरूम से किफायती दामों पर मौजूद हैं कूलर
जाफराबाद की इस सीजनल मार्केट की एक सबसे खास बात यह भी है कि खरीदारों को लुभाती है कि यहां आपको शोरूम से कम किफायती दामों पर एक से एक मॉडल के कूलर आसानी से मिल जाते हैं. दुकानदारों का मानना है कि ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही मार्केट में कूलर रखे जा रहे हैं. मार्केट में मौजूद डिजायनर कूलर देखकर आप भी खुद को दुकान में घुसने से नहीं रोक पाएंगे.
पुलिस की सख्ती से नहीं रखते दुकान से बाहर कूलर
जिस जाफराबाद मैन रोड पर ये कूलर मार्केट मौजूद हैं, वहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में यहां के दुकानदार पुलिस की सख्ती के चलते दुकान से बाहर कूलरों को डिस्प्ले नहीं कर पाते और ग्राहक को दुकान में जाकर ही कूलर देखने पड़ते है. इस सीजनल मार्केट में काम अच्छा रहता है, और लोग दूर दराज से भी खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां कोई स्थायी पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग दुकान के बाहर ही गाड़ी लगा देते हैं जिससे भी कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती है.