नई दिल्ली:राजधानी के कंझावला स्थित जोन्ती गांव में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय और खादी ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से उत्तर पश्चिम दिल्ली प्रशासन ने हनी मिशन अभियान के तहत मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया. इस अवसर पर कंझावला SDM सौम्या शर्मा समेत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान SDM सौम्या शर्मा ने मधुमक्खी बॉक्स एवं उनके उपकरणों के बारे में बारीकियां जानी. वहीं खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया.
कंझावला: हनी मिशन के अंतर्गत बांटे गए मधुमक्खी पालन बॉक्स - कंझावला में हनी मिशन
दिल्ली के कंझावला स्थित जोन्ती गांव में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया. इस अवसर पर कंझावला SDM सौम्या शर्मा समेत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
हनी मिशन के अंतर्गत बांटे गए मधुमक्खी पालन बॉक्स
दिल्ली में पहली बार
बता दें कि इसके लिए कंझावला SDM सौम्या शर्मा और उनकी टीम ने पहले से ऐसे लोगों की एक लिस्ट तैयार की थी. इसके बाद बकायदा इन लोगों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही भविष्य में आने वाली समस्याओं को लेकर भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि दिल्ली में यह पहली बार हो रहा है, जब किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए न केवल प्रेरित किया जा रहा है बल्कि उनको निशुल्क मदद भी मुहैया कराया जा रहा है.
Last Updated : Apr 1, 2021, 3:28 PM IST