नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में बवाना थाना पुलिस ने 2400 क्वार्टर बोतल अवैध शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से एक सेंट्रो कार भी कब्जे में ली गई है. इस कार के जरिए हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में लगी है. जिससे इस पूरी अवैध शराब सप्लाई करने की चेन का खुलासा हो सके.
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई अवैध शराब
दिल्ली में हरियाणा से लगे हुए इलाकों में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही है. बवाना, अलीपुर, नरेला, कंझावला ये कुछ ऐसे इलाके हैं जो कि हरियाणा बॉर्डर के बेहद नजदीक पड़ते हैं. इसीलिए हरियाणा से अवैध शराब लाकर राजधानी दिल्ली में सप्लाई करने का काला कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. बवाना थाना पुलिस को ये जानकारी मिली की अवैध शराब से भरी हुई एक कार बवाना थाना इलाके से गुजरने वाली है. पुलिस ने कार को पकड़ने के लिए ट्रैक बिछाया और बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया.