नई दिल्ली:अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही अब कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से लॉकडाउन के दौरान समाज के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बवाना विधानसभा से आप विधायक जय भगवान उपकार को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.
कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित
दिल्ली सरकार में बवाना विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान उपकार को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. बवाना से आम आदमी पार्टी विधायक को ये सम्मान आवाज एनजीओ की ओर से दिया गया.
दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में जिन लोगों ने कोरोना वायरस का मुकाबला करते हुए बाहर निकल लोगों की मदद की और समाज में लोगों को जागरूकता फैलाने के मकसद से काम किया.
ऐसे लोगों को आवाज एनजीओ की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. इसी फेहरिस्त में बवाना विधानसभा से आप विधायक जय भगवान उपकार को सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्था की ओर से अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया.
एनजीओ के कदम की सराहना की
इस अवसर पर विधायक जय भगवान उपकार ने आवाज एनजीओ की ओर से उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ये एक अच्छी पहल है. इस तरह की पहल से उन लोगों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही ऐसे लोगों को आगे भी समाजहित के कार्य करने की प्रेरणा देते हैं.
विधायक ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार चलते रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों से बाकी लोगों में भी समाज के प्रति सेवा भावना जागृत होती है. आवाज एनजीओ के पदाधिकारियों की माने तो वो आगे भी इस तरह की मुहिम पर काम करते रहेंगे. ताकि लोगों की हौसला अफजाई की जा सके. लोगों में समाज सेवा के प्रति भावना जारी रहे.