नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव के बीच रिठाला विधानसभा के वार्ड नंबर 24 की रोहिणी सेक्टर 1 की मार्केट में एक बैनर आकर्षण का केंद्र बन (Banner became center of attraction in delhi) रहा है. इसके माध्यम से निवर्तमान निगम पार्षद की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने का प्रयास किया गया है. बैनर में निवेदक के तौर पर समस्त गली वासी का नाम लिखा गया है, लेकिन आसपास के लोगों ने ऐसा बैनर लगाए जाने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि बैनर आखिर किसने लगाया.
दरअसल यहां मार्केट में एक बैनर लगाया गया है, जिसमें भाजपा से निवर्तमान निगम पार्षद के पिछले 5 साल के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़े किए गए हैं. बैनर में लिखा है कि 'क्या भाजपा पार्षद ने वार्ड 24 में कोई भी काम किया? काम नहीं तो वोट नहीं.' हालांकि, बैनर में निवेदक की जगह समस्त गली वासी का नाम गया है. अब यह बैनर सामने आने के बाद चर्चित हो रहा है.
बैनर को लेकर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो तो उन्होंने बैनर के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस बैनर को राजनीतिक करार देते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा लगाया गया है. हालांकि, इस दौरान लोगों ने निवर्तमान निगम पार्षद पर तंज कसते हुए उनके कामकाज पर सवाल भी खड़े किए. लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप आम बात है.