नई दिल्लीः देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं. इसी बीच बैंक कर्मचारियों में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण कई बैंक कर्मचारियों की मृत्यु भी हो गई है. ये बैंक कर्मचारी इस महामारी के समय भी सरकार के आर्थिक पैकेज को जनता तक पहुंचा रहे हैं.
इसी बीच एनओबीडब्ल्यू सेकेट्री अश्विनी राणा ने मांग की है कि बैंक कर्मचारियों को भी करोना योद्धाओं का दर्जा दिया जाए. साथ ही बैंक के हर कर्मचारी को 50 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाए. बैंक कर्मचारियों के करोना पॉजिटिव होने से, उनका जो भी खर्च अस्पताल में आता है, वह सारा सरकार द्वारा किया जाए.