नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्ती के साथ बाहरी राज्यों से दिल्ली में आने वाली BS 3 और BS 4 की बसों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. दिल्ली में अभी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर BS 6 बसें ही चलेंगी. दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों से देश के दूसरे राज्य में केवल BS 6 बसों का ही परिचालन किया जाएगा. दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर ETV भारत की टीम पहुंची और हालात का जायजा लिया.
दिल्ली हरियाणा रोडवेज यातायात के स्टेशन सुपरवाइजर हंसराज ने बताया कि दिल्ली में केवल हरियाणा राज्य से BS 6 बस ही आ रही है. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 2 महीने पहले ही BS 3 और BS 4 की बसों को बंद कर दिया था. BS 3 और 4 बसें अब केवल हरियाणा में ही चल रही है. हरियाणा से जो भी बस अब दिल्ली में आएगी वह BS 6 की बस होगी. दिल्ली में हरियाणा सरकार की ओर से नई एसी बस भी चलाई गई है.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का कदम सहीःयात्रियों का कहना है कि हालत सामान्य है. लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने सही कदम उठाया है. जब भी नीति में कोई बदलाव होता है तो लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है.