दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के चलते आजदपुर मंडी के कारोबारी परेशान, नहीं बिक रहे फल - आजादपुर मंडी कोरोना

आजादपुर मंडी में सामान न बिकने से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं मंडी में बाहर से आने वाला सामान भी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते व्यापारी परेशान हैं.

Azadpur mandi traders
आजदपुर मंडी के कारोबारी परेशान

By

Published : Sep 10, 2020, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी में अभी भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. आज भी फल व्यापारी सामान न बिकने की वजह से परेशान हैं. मंडी में बाहर से आने वाला सामान नहीं पहुंच पा रहा है. अभी दिल्ली के बाजार भी पूर्ण रूप से सामान्य तौर पर नहीं खुले हैं.

कोरोना महामारी के चलते आजदपुर मंडी के कारोबारी परेशान

जूस की छोटी-छोटी दुकानें नहीं खुलने से फल नहीं बिक रहे हैं, जिससे फल खराब हो रहे हैं. इसके चलते दाम में भी इजाफा हो रहा है.

दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में मौसमी का कारोबार करने वाले मौसम व्यापारी ने ईटीवी भारत से बात की. व्यापारी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से फलों के खरीददार नहीं मिल रहे हैं और फल खराब हो रहे हैं.

बंद हैं जूस की दुकानें

दिल्ली में जूस की दुकानें बंद हैं और मौसमी फल ज्यादातर जूस की दुकान वाले ही खरीदते हैं. पिछले 5 महीनों से लॉकडाउन की वजह से व्यापारी नुकसान उठा रहे हैं. अभी नहीं लगता कि आने वाले अगले कई महीनों तक इस समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

मंडी में अच्छी किस्म की मौसमी का दाम 30 रुपये और सामान्य मौसमी का दाम 15 रुपये प्रति किलो है. फिर भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details