नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी में अभी भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. आज भी फल व्यापारी सामान न बिकने की वजह से परेशान हैं. मंडी में बाहर से आने वाला सामान नहीं पहुंच पा रहा है. अभी दिल्ली के बाजार भी पूर्ण रूप से सामान्य तौर पर नहीं खुले हैं.
जूस की छोटी-छोटी दुकानें नहीं खुलने से फल नहीं बिक रहे हैं, जिससे फल खराब हो रहे हैं. इसके चलते दाम में भी इजाफा हो रहा है.
दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में मौसमी का कारोबार करने वाले मौसम व्यापारी ने ईटीवी भारत से बात की. व्यापारी ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से फलों के खरीददार नहीं मिल रहे हैं और फल खराब हो रहे हैं.