दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से टमाटर के बढ़े दाम, सीमाएं सील होने से व्यापारी परेशान - दिल्ली आजादपुर मंडी

आजादपुर मंडी में आज थोक में टमाटर का भाव ₹32 रुपये किलो हो गया. जो दूसरी मंडियों में जाकर ₹35 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है. अगले कुछ दिनों में बैंगलोर और महाराष्ट्र से टमाटर आना शुरू होगा. तब जाकर भाव में राहत मिलने की आस है.

Azadpur mandi tomato rate hike
टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी

By

Published : Jun 30, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव अचानक काफी तेजी से बढ़े हैं. आजादपुर मंडी में टमाटर के थोक के भाव 8 रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं. मंडी में आज थोक में टमाटर का भाव ₹32 रुपये किलो हो गया. जो दूसरी मंडियों में जाकर ₹35 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी

सब्जियों के भाव मानसून में हर साल बढ़ते हैं लेकिन इस साल कारण कई है. आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारियों का कहना है कि भाव बढ़ने का कारण आवक का कम होना है. व्यापारियों ने बताया कि इन दिनों में अधिकतर आवक हिमाचल प्रदेश से होती थी.

सीमाएं सील होने से बढ़ी परेशानी

उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में सीमाएं सील की गई है और व्यापारी हिमाचल प्रदेश नहीं जा रहे हैं. अगर कोई व्यापारी दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाता है. तो उसे 15 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ता है. इसलिए टमाटर का कारोबार हिमाचल प्रदेश से बिल्कुल कम पड़ गया है. इसी वजह से टमाटर के भाव अचानक से बढ़ गए हैं.

अब देखने वाली बात होगी कि किसी ऑनलाइन माध्यम से सरकार समाधान निकालती है या नहीं. नहीं तो बढ़ते हुए टमाटर के भाव के कारण लोगों की सब्जी से टमाटर का जायका बिल्कुल कम हो जाएगा. अगले कुछ दिनों में बैंगलोर और महाराष्ट्र से टमाटर आना शुरू होगा. तब जाकर भाव में राहत मिलने की आस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details