नई दिल्ली: ऑटो टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में ऑटो टैक्सी चालकों का सबसे ज्यादा शोषण हुआ है.
दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनियन ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी के मुताबिक दिल्ली सरकार राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों का शोषण कर रही है.
यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया, जिसमें 8 वर्ष तक वाहनों के लिए फिटनेस फीस मात्र 600 रुपये 2 साल के लिए होगी. जबकि केजरीवाल सरकार ने DIMTS कंपनी को जीपीएस का ठेका दे दिया. जिसके लिए ये कंपनी 2840 रुपये चार्ज कर रही है, जबकि पहले 1 साल के 1420 रुपए लगते थे.
यूनियन के पदाधिकारियों ने ये भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने सिर्फ idea कंपनी को ही सिम जीपीएस मीटर लगाने के लिए ठेका दे रखा है. जबकि ये ठेका बाकी कंपनियों को भी दिया जा सकता है.