नई दिल्ली:सराय रोहिल्ला पुलिस ने वाहन चोरी होने के 24 घंटे के भीतर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान विकास के रूप में हुई है. इसके पास से चोरी की 2 स्कूटी बरामद की गई है. बदमाश वजीरपुर की जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
पंकज ठाकरान की टीम ने ऑटो लिफ्टर को दबोचा
शाम को थाना सराय रोहिल्ला पुलिस के सब इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान, कॉन्स्टेबल आशीष और प्रदीप चौकी नंबर 2 पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान शास्त्री नगर की तरफ से बिना हेलमेट के एक स्कूटी सवार दिखा. जैसे ही पुलिस ने इस स्कूटी सवार को रुकने के लिए इशारा किया, तो उस स्कूटी सवार ने यू-टर्न ले लिया और भागने की कोशिश करने लगा.
इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ की तो पता चला कि शख्स ने स्कूटी सुभाष प्लेस से चोरी की है. शख्स का नाम विकास उर्फ भीकू है और उसकी उम्र 23 साल है. वो वजीरपुर का रहनेवाला है.
शौक के लिए चुराता था स्कूटी
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसको स्कूटी के साथ संकरी गलियों में से तेज रफ्तार के साथ नई-नई गाड़ी चलाने का शौक है. वो कोई स्कूटी नहीं खरीद सकता था इसिलिए शौक को पूरा करने के चलते वो स्कूटी चोर बन गया. वो एक स्कूटी को कुछ ही दिन चलाता था और दिल भर जाने पर जाने पर उसको कहीं पर भी छोड़ देता था. पुलिस ने इसके पास से चोरी की 2 स्कूटी भी बरामद की. सराय रोहिल्ला थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.