नई दिल्ली:डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, उत्तम नगर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम रोको टोको अभियान के तहत अपने इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने मोटर साइकिल पर आ रहे एक युवक को चेकिंग के लिए रोका. जब इससे बाइक के डॉक्यूमेंट मांगे गए तो यह कोई जवाब नहीं दे पाया. जांच में पुलिस को पता लगा कि बाइक उत्तम नगर थाना इलाके से ही चुराई गई है.
उत्तम नगर: चोरी की बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार - दिल्ली उत्तम नगर वाहन चेकिंग की ताजा खबर
उत्तम नगर थाना पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. इसकी पहचान वीरू के रूप में हुई है. यह शिव विहार की लंका कॉलोनी में रहता है.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: अवैध शराब और गांजे के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार
इसके बाद उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.