नई दिल्ली:एक तरफ चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) पर शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच नॉर्दन रेंज एसओएस-2 में ओएसडी लोकेश शर्मा पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके एडवोकेट भी उनके साथ थे.
करीब 4 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनपर फोन टैपिंग को लेकर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. मेरा इस फोन टैपिंग से कोई लेना देना नही है. इसके बावजूद मुझे कई बार यहां बुलाया जा चुका है. हर बार कई घंटों तक मुझसे एक ही तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए ये रवैया परेशान करने वाला.