नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को आशा वर्करों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. रोहिणी सेक्टर 4 और विजय विहार की विभिन्न चौक चौराहों से होती हुई यह रैली गुजरी. इसके माध्यम से लिंग अनुपात को लेकर समाज को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया गया. डॉक्टर ने रैली के माध्यम से बेटा बेटी एक समान का दिया नारा.
देश में लिंगानुपात को संतुलित बनाए रखने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. तमाम जागरुकता अभियान के माध्यम से भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर अंकुश लगाने का संदेश दिया जा रहा है. सोमवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. यहां आम आदमी पॉली क्लीनिक के आशा वर्करों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. रैली रोहिणी सेक्टर 4 स्थित आम आदमी पॉली क्लीनिक से शुरू की गई, जो रोहिणी सेक्टर 4 और विजय विहार के विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई गुजरी.