दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में किया शक्ति प्रदर्शन, देखें Video - rahul gandhi

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार गुग्गन सिंह के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया.

'आप' उम्मीदवार गुग्गन सिंह के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया

By

Published : May 8, 2019, 8:09 PM IST

Updated : May 8, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो के जरिए बुधवार को अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम ने ये रोड शो उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के 'आप' उम्मीदवार गुग्गन सिंह के समर्थन में किया.

बता दें कि बुधवार को ही दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रोड शो कर रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामलीला मैदान में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए रैली कर रहे हैं.

'आप' उम्मीदवार गुग्गन सिंह के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार गुग्गन सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से वही बात दोहराई, जिसके लिए निर्वाचन आयोग से उन्हें नोटिस मिल चुका है. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि कोई आपको वोट के लिए पैसे देने आए तो पैसे ले लेना, मना मत करना पर वोट आम आदमी पार्टी को ही देना.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन से पहले कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में कांग्रेस के लिए प्रचार कर अपना टाइम खराब कर रही हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ रोड शो किया. इसके बाद प्रियंका दक्षिणी दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी विजेंदर सिंह के लिए रोड शो कर रही हैं.

अरविंद केजरीवाल ने मोदी की रैली से पहले प्रधानमंत्री से तीन सवाल पूछे थे. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिल्ली में रैली है. हमारा उनसे निवेदन है कि इस रैली में मोदी जी तीन सवालों का जवाब जनता को जरूर दें.

ये हैं केजरीवाल के सवाल
1. दिल्ली में इतने लंबे समय से सीलिंग क्यों कराई जा रही है?
2. मोदी ने 2014 में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का वादा किया. भाजपा ने पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?
3. पाकिस्तान पीएम इमरान खान नरेंद्र मोदी का समर्थन क्यों कर रहे हैं?

Last Updated : May 8, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details