नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी सेक्टर 18 में स्कूल फॉर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इसमें उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि मनीष सिसोदिया जेल में रहने के बावजूद उनकी चिंता करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें और अच्छे नंबर लाएं. भगवान हर सच्चे व्यक्ति की परीक्षा लेते हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया की तुलना राजा हरिश्चंद्र से करते हुए कहा कि जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा भगवान ने ली थी, उसी तरीके से भगवान मनीष सिसोदिया की भी परीक्षा ले रहे हैं. वह पूरे 100 में 100 नंबर लाकर इस परीक्षा में पास होंगे और दोबारा हम सबके बीच आएंगे.
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल कार्यक्रम स्थल के अंदर बच्चों से मनीष सिसोदिया को लेकर बातें कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हाथों में काले झंडे लहराते हुए आम आदमी पार्टी का विरोध कर रहे थे. विरोध करते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के नेता पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसी मांग के साथ बीजेपी ने काले झंडे लेकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया गया.