दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा ली गई थी, वैसे ही भगवान मनीष सिसोदिया की परीक्षा ले रहे हैंः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी सेक्टर 18 में स्कूल फॉर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन कर किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि मनीष सिसोदिया फिलहाल आपके बीच नहीं हैं, लेकिन वे आपकी बहुत चिंता करते हैं. वह गलत राजनीति का शिकार हुए हैं, लेकिन जल्द वे हम सबके सामने होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 3:39 PM IST

स्कूल फॉर स्पेशलाइडज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन

नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी सेक्टर 18 में स्कूल फॉर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इसमें उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि मनीष सिसोदिया जेल में रहने के बावजूद उनकी चिंता करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया चाहते हैं कि बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें और अच्छे नंबर लाएं. भगवान हर सच्चे व्यक्ति की परीक्षा लेते हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया की तुलना राजा हरिश्चंद्र से करते हुए कहा कि जैसे राजा हरिश्चंद्र की परीक्षा भगवान ने ली थी, उसी तरीके से भगवान मनीष सिसोदिया की भी परीक्षा ले रहे हैं. वह पूरे 100 में 100 नंबर लाकर इस परीक्षा में पास होंगे और दोबारा हम सबके बीच आएंगे.

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल कार्यक्रम स्थल के अंदर बच्चों से मनीष सिसोदिया को लेकर बातें कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हाथों में काले झंडे लहराते हुए आम आदमी पार्टी का विरोध कर रहे थे. विरोध करते हुए भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के नेता पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसी मांग के साथ बीजेपी ने काले झंडे लेकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ेंः Congress on Delhi Police : कांग्रेस बोली, 'ऊपर से आया आदेश, यह कोई मामूली घटना नहीं'

क्या है स्कूल ऑफ एक्सीलेंसः दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदेश की सरकार ने विशिष्ट क्षेत्रों में रुचि और योग्यता रखने वाले छात्रों की इच्छा को पूरा करने के लिए विशिष्ट उत्कृष्टता के स्कूलों की स्थापना की जा रही है. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 18 में इस एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. अब तक दिल्ली में 30 से ज्यादा ऐसे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस है.

ये भी पढ़ेंः इंजीनियर से बने यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में आए कपिल मिश्रा, कहा- यही है आपातकाल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details