नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर ने दिल्ली में बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. इसी बदलाव के तहत एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में भी बड़ा बदलाव किया गया है.
सेब की मार्केट को शिफ्ट किया गया सेब मार्केट को टिकरी मंडी में शिफ्ट किया
दिल्ली के आजादपुर मंडी में भीड़भाड़ के मद्देनजर और सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से इस मंडी में व्यापार का एक बड़ा हिस्सा सेब की मार्केट को आजादपुर से शिफ्ट कर दिया गया है. अब सेब के व्यापारियों को दिल्ली की टिकरी मंडी में जगह दी गई है. जहां से व्यापारी अपने सेब का व्यापार कर सकेंगे. हालांकि आजादपुर मार्केट से सेब के व्यापारियों को शिफ्ट किए लगभग एक महीने हो गए है, वहीं दूसरी ओर अभी आजादपुर मंडी से केवल शिमला के सेब को टिकरी मंडी में शिफ्ट किया गया है.
आजादपुर मंडी प्रशासन का फैसला
इस संबंध में आजादपुर मंडी प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से ये फैसला लिया गया है. एपीएमसी चेयरमैन आदिल अहमद खान के मुताबिक सेब के सीजन में रोजाना यहां 500 से 600 गाडियों का आना जाना होता है, जिस कारण मंडी में काफी भीड़ हो जाती थी. जाम भी लग जाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
एपीएमसी चेयरमैन आदिल अहमद खान का कहना है कि सेब की मार्केट टिकरी मंडी में शिफ्ट हो जाने से आजादपुर मंडी में अब जाम कम हो गया है. जिससे यहां की सफाई व्यवस्था भी अब दुरूस्त हो गई है. चेयरमैन आदिल अहमद खान के मुताबिक सेब मंडी को शिफ्ट हुए करीब एक महीने हो गए हैं. इससे लोगों का एक अच्छा रिसपोंस मिल रहा है.
बहरहाल कोरोना काल के दौरान हर जगह सावधानी और सुरक्षा दोनों बरती जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी नियमों की भी पालना करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में आजादपुर मंडी से सेब की मार्केट को टिकरी खामपुर मंडी में शिफ्ट किया गया है. ताकि आजादपुर मंडी में भीड़भाड़ को कम किया जा सके और साथ ही जाम की स्थिति को भी समाप्त किया जा सके.