नई दिल्ली:बॉर्डर पार हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे एक इंटर स्टेट शराब तस्कर को द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब की एक बड़ी खेप को भी बरामद की है. तस्करी में इस्तेमाल ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान गोल्डी चौहान के रूप में हुई है. यह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से भी क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आपरेशन सेल के एसीपी राम अवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल अजय, दिनेश, लोकेंद्र, अश्विन, कांस्टेबल लोकेश और मुकेश की टीम को शराब तस्करी के आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी. यह तड़के हरियाणा से शराब की खेप लेकर दिल्ली में आने वाला है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में साइबर जालसाज के निशाने पर आम लोग, तीन लोगों से 21 लाख से ज्यादा की ठगी
उस जानकारी को पुलिस टीम ने डेवलप करके कंफर्म किया. जब पता चला कि यह द्वारका सेक्टर 23 इलाके में ऑटो में शराब की बड़ी खेप भरकर लाने वाला है. तो पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगा लिया. जैसे ही वह हरियाणा से दिल्ली के अंदर घुसा. पुलिस ने धूल सिरस गांव के चौक पर टेंपो को ट्रैप कर लिया. ऑटो चला रहा शराब तस्कर छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की अलर्ट टीम ने उसे मौका नही दिया और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. ऑटो की तलाशी ली गई तो उसके अंदर 115 कार्टून शराब के बरामद किए गए. जब उसकी गिनती की गई तो उसमें से 5750 शराब के क्वार्टर मिले.
आरोपी के खिलाफ द्वारका सेक्टर 27 थाना में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह पहले भी इस तरह की शराब तस्करी कर चुका है और इसके साथ इस धंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में चंदर विहार रेलवे स्टेशन पर शराब बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार