दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप - delhi ncr news

कंझावला केस में मृतक अंजलि की मां ने बयान दिया है कि वो पुलिस की कार्रवाई से नाखुश हैं. उनकी मांग है कि आरोपियों पर धारा 302 को जोड़ा जाए. (Anjalis mother made serious allegations on police action in khanjhawala hit and run case)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 7:31 PM IST

अंजलि की मां ने पुलिस की कार्यवाही पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली:कंझावला केस को एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, बावजूद इसके यह प्रकरण लगातार रोज नया मोड़ ले रहा है. (khanjhawala hit and run case) पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, पर परिवार पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं है. (Serious allegations on police in Kanjhawala case) परिवार के मुताबिक पहले भी पुलिस से धारा 302 को जोड़ने की मांग की थी, पर अभी तक धारा 302 नहीं जोड़ी गई है. जिसको लेकर परिवार में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

परिजनों का कहना है कि परिवार को पुलिस ने 4 दिन की मोहलत दी थी, लेकिन बावजूद इसके 4 दिन बाद भी इस मामले में धारा 302 नहीं जोड़ी गई. इस प्रकरण पर अंजलि की मां का कहना है कि पुलिस ने आश्वासन तो दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. अंजलि की मां ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केसः पुलिस ने 300 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले, खून के नमूने का होगा मिलान

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने जो वायदे किए थे वो वादे अभी तक पूरे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कहा गया था कि इलाज कराया जाएगा, पर सरकार की तरफ से जो भी वादे हुए थे वो सिर्फ बातों में और कागजों में ही दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने निधि पर आरोप लगते हुए कहा कि आज उनके घर में जो चोरी हुई है, उसकी जिम्मेदार निधि है. आगे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार निधि ही होगी.

ये भी पढ़ें:LG ने पत्र लिखकर केजरीवाल को चर्चा पर बुलाया, CM बोले- जल्द आऊंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details