नई दिल्ली:कंझावला केस को एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, बावजूद इसके यह प्रकरण लगातार रोज नया मोड़ ले रहा है. (khanjhawala hit and run case) पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, पर परिवार पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं है. (Serious allegations on police in Kanjhawala case) परिवार के मुताबिक पहले भी पुलिस से धारा 302 को जोड़ने की मांग की थी, पर अभी तक धारा 302 नहीं जोड़ी गई है. जिसको लेकर परिवार में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
परिजनों का कहना है कि परिवार को पुलिस ने 4 दिन की मोहलत दी थी, लेकिन बावजूद इसके 4 दिन बाद भी इस मामले में धारा 302 नहीं जोड़ी गई. इस प्रकरण पर अंजलि की मां का कहना है कि पुलिस ने आश्वासन तो दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. अंजलि की मां ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से खुश नहीं है.