दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कमीशन ना मिलने से नाराज राशन डीलरों ने किया दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - Ration dealers protest against Delhi government

राशन डीलरों ने बताया कि समय पर राशन दुकान पर नहीं पहुंचता, कार्ड धारक राशन लेने के लिए डीलर के पास पहुंचते हैं. जब समय पर उन्हें राशन नहीं मिलता तो वे उल्टे डीलरों पर चोरी के आरोप लगाते हैं. इस सब के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है, समय पर कमीशन ना मिलने की वजह से राशन डीलर परेशान हैं. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. जिसके चलते राशन डीलर मजबूरी में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 7:34 PM IST

राशन डीलरों ने किया दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के राशन डीलरों ने गुरुवार को विकास भवन पर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राशन डीलरों का आरोप है कि दिल्ली के 2000 राशन डीलरों को पिछले 6 महीने से कमीशन नहीं मिल रहा है, जिसके चलते डीलरों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है और वे प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. डीलरों ने बताया कि 2 महीने से दुकानों पर राशन नहीं आ रहा है, दिल्ली सरकार राशन डीलरों की दुकानों पर राशन पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है. जिस वजह से जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल रहा है और सरकार की लापरवाही के चलते राशन डीलरों पर चोरी के आरोप भी लग रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक

राशन डीलरों ने बताया कि पूरी दिल्ली में 2000 राशन डीलर हैं. केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार को समय पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार राशन डीलरों तक समय पर राशन पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है. डीलरों को प्रति किलो राशन पर 2 रुपये कमीशन के तौर पर मिलता है, वह भी पिछले 6 महीने से नहीं मिल रहा है. जिसके चलते दिल्ली के 2000 राशन डीलर नाराज होकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आईटीओ पर पहुंचे. दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को आगे रखा और कहा कि जब तक सरकार राशन डीलरों को उनका राशन और कमीशन समय पर नहीं पहुंचाएगी प्रदर्शन जारी रहेंगे.

राशन डीलरों ने बताया कि समय पर राशन दुकान पर नहीं पहुंचता, कार्ड धारक राशन लेने के लिए डीलर के पास पहुंचते हैं. जब समय पर उन्हें राशन नहीं मिलता तो वे उल्टे डीलरों पर चोरी के आरोप लगाते हैं. इस सब के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है, समय पर कमीशन ना मिलने की वजह से राशन डीलर परेशान हैं. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है. जिसके चलते राशन डीलर मजबूरी में दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने की दिल्ली सरकार की परियोजनाओं की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details