दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अम‍ित शाह ने किया, बोले- अब भारत का समय आ गया है - गृहमंत्री अमित शाह

69th National Convention of ABVP: एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.

एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन
एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि सभी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के दर्शन करने जाए. गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है, अब लाल चौक पर खुल कर तिरंगा फहराएँ. ये आजादी के अमृत काल का अधिवेशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल का जो संकल्प दिया है. आजादी के 100 साल पूरे होने पर सपनों का भारत बनाना है.

एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन

अमित शाह ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि मैं विद्यार्थी परिषद का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं. विद्यार्थी परिषद् 75 साल में रास्ता नहीं भटका, न सरकारों को भटकने दिया. 1949-2023 तक की यात्रा में भाषा का आंदोलन, शिक्षा का आंदोलन, संस्कृति को बचाने का आंदोलन, संशोधन, शिक्षा, कला, राजनीति, पत्रकारिता हर जगह विद्यार्थी परिषद मिलेगा. समस्याओं के निवारण के लिए विद्यार्थी परिषद ने पुरुषार्थ किया है. कश्मीर भी हमारा है और नॉर्थ ईस्ट भी हमारा है. इमरजेंसी में विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ता जेल गए, लोकनायक जयप्रकाश ने अपनी कलम से लिख कर सर्टिफिकेट दिया. आंदोलन में ABVP के कार्य को स्वयं लोकनायक ने सराहा.

देश का स्वर्णिम भविष्य आपकी राह:अमित शाह ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल भी मनाया. उनके स्वराज का उद्देश्य केवल राज के लिए नहीं था. युवाओं को एक बात कहना चाहता हूं कि देश का स्वर्णिम भविष्य आपकी राह देख रहा है. बीते दस साल में बहुत परिवर्तन आया है. घोटालों की जगह अब नए आयाम जोड़ने का समय आया है. देश ने बहुत बड़ा फासला तय किया है, 7.5% का ग्रोथ रेट दस साल में पाया है. घर, अनाज, शौचालय, शिक्षा, पांच लाख का इलाज ये सब दिया गया है. अब कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है, लाल चौक पर तिरंगा फहराने से आपको कोई नहीं रोक सकता.

भारत का समय आ गया है:गृहमंत्री ने कहा किनॉर्थ ईस्ट में अलगाववादियों, उग्रवादियों ने हथियार डाल दिए हैं. वामपंथ अपनी आखिरी सांसें ले रहा है, ये परिवर्तन इसलिए हुआ क्योंकि संगठित विचारधारा वाले लोग सत्ता में आए. आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत को सर्वप्रथम होने से कोई नहीं रोक पाएगा. भारत का समय आ गया है, हर समस्या के समाधान के लिए पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.

अमित शाह ने कहा कि विश्व में उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा देश भारत बनकर उभरा है. अब तरक्की के लिए नीतियां बनाई गई हैं. डिजिटल इंडिया, खेलो इंडिया, स्पेस पॉलिसी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इत्यादि अपार संभावनाएं खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई नहीं सोचता था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. आज मदिर बन के तैयार हो गया है "जय श्री राम के नारे. नब्बे में मैंने खुद कहा था कि ये कभी पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन 22 जनवरी को ये गलत साबित हो जाएगा".

ABOUT THE AUTHOR

...view details