दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi : अमन विहार पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को दबोचा

दिल्ली की अमन विहार पुलिस ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई मामलों का खुलासा होने का दावा किया है.

crime in delhi
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 18, 2023, 8:22 AM IST

नई दिल्ली : रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आए एक घोषित बदमाश समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान सुधीर और दीपक उर्फ लाला के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दीपक सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और फोन जब्त किया गया है.

दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि जिले में चल रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अमन विहार थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील टीम के साथ इलाके में गश्त कर संदिग्धों पर नजर रखे हुए थे. गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, और दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें :अंबेडकर नगर में एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार की नकदी और चोरी का सामान बरामद

आरोपी सुधीर की निशानदेही पर उसके साथी दीपक को सुल्तानपुरी में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर ई-ब्लॉक की झुग्गी से गिरफ्तार कर लिया गया. दीपक के कब्जे से बाइक जब्त की गई, जिसको पश्चिम विहार वेस्ट से चोरी किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती और पैसे के लिए छीनाझपटी का सहारा लिया था. आरोपी वारदात में आए सामान को बेचकर मौज मस्ती किया करते थे. आरोपी दीपक उर्फ लाला चोरी, सेंधमारी व आर्म्स एक्ट के 8, जबकि सुधीर पांच वारदातों में शामिल रहा है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद कई वारदात का खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details