नई दिल्ली : रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस ने इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आए एक घोषित बदमाश समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान सुधीर और दीपक उर्फ लाला के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दीपक सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और फोन जब्त किया गया है.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि जिले में चल रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अमन विहार थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील टीम के साथ इलाके में गश्त कर संदिग्धों पर नजर रखे हुए थे. गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, और दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से भागने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ.