नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस राजधानी में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे पहुंचा रही है. दिल्ली की अमन विहार पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 36 कार्टन अवैध शराब भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी 8 मामलों में शामिल रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश लाई गई 30 लाख की शराब पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ा
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने और इस पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी जिले में ऑपरेशन 'प्रतिबंध' चलाया जा रहा है. इसी दौरान अमन विहार थाने में तैनात एएसआई मोहन राम, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास की एक टीम को इलाके में गश्त के लिए तैनात किया गया था.
पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 22 के पास कंझावला रोड पर एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका. पुलिस टीम को देखकर कार सवार मौके से भागने लगा. पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कार सहित पकड़ लिया. जांच के दौरान कार से अवैध शराब के 36 कार्टन भी बरामद हुए. पकड़ गए आरोपी की पहचान दीपक उर्फ रैंचो(40) के रूप में हुई है. जिले के डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी आठ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है.
ये भी पढ़ें: एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, 4,800 क्वार्टर शराब और कार बरामद