दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमन विहार थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी बदमाश को किया गिरफ्तार - अमन विहार थाना पुलिस

दिल्ली की अमन विहार थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के मामले में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बटन दार चाकू, एक चोरी की मोटर साइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी का गैस सिलेंडर भी बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चार मामलो को सुलझाने का दावा किया है.

अमन विहार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक बदमाश को किया गिरफ्तार
अमन विहार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 9:04 PM IST

नई दिल्ली:ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के मामले में शामिल एक शातिर बदमाश को रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बटन दार चाकू, एक चोरी की मोटर साइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी का गैस सिलेंडर भी बरामद किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी शुभम के रूप में हुई है. दरअसल सड़क पर होने वाले अपराधों को रोकने और उस पर अंकुश लगाने के लिए अमन विहार थाने की पुलिस टीम बीट एरिया में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम को एक शातिर बदमाश के बारे में गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने रोहिणी 20 के सेंट्रल पार्क के पास जल बिछाया और उसे पकड़ लिया.

अमन विहार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक बदमाश को किया गिरफ्तार

हालांकि बदमाश इतना शातिर था की पुलिस टीम को देख अपनी मोटरसाइकिल को घूम कर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया. टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटन दार चाकू बरामद किया गया. आगे की जांच के दौरान उसकी मोटर साइकिल भी प्रशांत विहार इलाके से चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पहले भी दो मामलो में शामिल रहा है. टीम आगे की पूछताछ में आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक चोरी का गैस सिलेंडर भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:पतंजलि योग आयुर्वेदिक उपचार के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलो को सुलझाने का दावा किया है. अमन विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details