दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात, मामूली बात पर जन्मे विवाद ने लिया हिंस का रूप - delhi police

दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक विशेष समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हथियारों से लैस होकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, दो समुदाय के लड़कों के बीच झगड़ा हो गया और यह हिंसक लड़ाई में बदल गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात
अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात

By

Published : Jun 14, 2023, 7:46 AM IST

अमन विहार इलाके में सनसनीखेज वारदात

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. आलम यह रहा कि इस झगड़े में बड़ी संख्या में एक विशेष समुदाय द्वारा उग्र रूप देखने को मिला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हथियारों से लैस कुछ लोग खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस के अनुसार बीते 12 जून को थाना अमन विहार पुलिस को सुल्तानपुरी एच-ब्लॉक में झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि साहिल नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ रात करीब 9.30 बजे अपने घर के सामने मौजूद था. तभी वहां उसके पड़ोसी निखिल, निक्कू, जुबेर, हर्ष, गुलगुल और अभी आए मारपीट करने लगे.

हथियारों से लैस होकर किया हंगामा: शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी गली में अपने दोस्तों फैजान मुशीर, इमरान और गोलू के साथ मौजूद था. तभी वहां पर अभी नामक आरोपी ने साहिल के कॉलर को पकड़ लिया और इसके बाद दोनों समूहों के बीच झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि इसी झगड़े के बाद एक विशेष समुदाय ने बड़ी संख्या में हथियारों से लैस होकर हंगामा किया. इस वीडियो में साफतौर पर देखा भी जा सकता है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी आरोपी शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिल्ली के यात्रियों से घोड़ा-खच्चर संचालकों ने की मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

क्रॉस केस एक दूसरे के खिलाफ दर्ज: पुलिस का कहना है कि झगड़े में केवल निखिल और हर्ष को मामूली चोटें आई है. इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत दो क्रॉस केस एक दूसरे के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. दोनों गुट एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों ही मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है. लेकिन इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Conversion Case: पाकिस्तान के ईमेल आईडी और यूट्यूब चैनल की बात स्वीकारी, बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details