दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप, मामले की जांच कराए जाने की मांग

दिल्ली के किराड़ी इलाके में हो रहे सीवर के विकास कार्य में कई तरह की अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. किराड़ी इलाके की आर्यव्रत सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने इलाके में हो रहे सीवर प्रोजेक्ट के विकास कार्य में भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2023, 3:35 PM IST

किराड़ी में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी इलाके में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट में अनियमितता के आरोप समाने आए हैं. किराड़ी की आर्यव्रत सोसायटी, प्रेम नगर पार्ट-3 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, डॉ. अजय वत्स ने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. एक आरटीआई के हवाले से उन्होंने दावा किया है कि किराड़ी में हो रहे सीवर प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस संबंध में शासन-प्रशासन के अलावा सीवर प्रोजेक्ट में लगी ठेकेदार कंपनी पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए उन्होंने इस पूरे प्रोजेक्ट की जांच कराए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः मसूरी थाने के दारोगा रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित, विभागीय जांच शुरू

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ अजय वत्स ने दावा किया है कि इस निर्माण कार्य में कई करोड़ का घोटाला हुआ है. यहां सीवर प्रोजेक्ट के कार्य में मानकों के विपरीत काम किया जा रहा है, जो साफतौर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है. कहा कि इस बाबत प्रशासन को शिकायत भी दी गई है, लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह की कार्रवाई न करना सवाल खड़े कर रहा है. कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसकी निष्पक्ष जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

आरटीआई से मिले जवाब के बाद उन्होंने इस सीवर प्रोजेक्ट के मामले में कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि मामले की जांच में सीवर प्रोजेक्ट में लगी ठेकेदार कंपनी और कई प्रशासनिक अधिकारियों के नाम उजागर होने की संभावना है. उन्होंने गुहार लगाई है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की जांच की जाए और मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में आई बाढ़



ABOUT THE AUTHOR

...view details