दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी चलाने वाली संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, दुकानदारों से की जाती है जबरन वसूली - Azadpur market delhi

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी अजादपुर को चलाने वाली संस्था पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान कर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं.

अजादपूर मंडी

By

Published : Sep 24, 2019, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को चलाने वाली संस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी की. रेहडी पटरी और फल सब्जी वाले कारोबारियों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है.

दुकानदारों से होती है जबरन वसूली

आजादपुर मंडी को चलाने वाली एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी (APMC) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे जबरन पैसों की वसूली की जाती है.

'दुकानदारों को देते हैं धमकी'
पैसे ना देने पर उनके दुकानों में तोड़फोड़ की जाती है और उन्हें दुकान न लगाने देने की धमकी भी दी जाती है. कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया है महज चंद रुपयों के लिए बिना गेट पास वाली गाड़ियों की एंट्री पीछे वाले गेट से कराई जाती है.

गंदगी और बदबू से मंडी का हाल बेहाल है. इस कुव्यवस्था से ग्राहक, मजदूर और व्यापारी सब परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details